SootrDhar: भोपाल में कचरा प्रबंधन का काला सच, ग्रीन रिसोर्स का ब्लैक एक्ट | Anand Pandey

2022-04-14 172

सूत्रधार में आज देखिए कि जिस कंपनी पर भोपाल का कचरा साफ करने की जिम्मेदारी है वो गांवों में कचरे के पहाड़ तैयार कर रही है और जिम्मेदारों को सुध ही नहीं है। इसके साथ ही नर्मदा नदी में मशीनों से खनन प्रतिबंधित है बावजूद इसके सीहोर जिले में ठेका लेने वाली कंपनी रात के अंधेरे में नियमों की धज्जियां उड़ा रही है। साथ ही देखिए अंबेडकर जयंती पर किस तरह से बीजेपी और कांग्रेस ने एससी वर्ग को साधने की कोशिश की...। इसके साथ ही होंगी कुछ अन्य खबरें।

Videos similaires